index. Piyush Mishra | News
10.01.2016.        निःशुल्क परीक्षण शिविर में आठ सौ मरीजों                          का हुआ उपचार

अधिवक्ता स्व. अविनाश मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बलिया: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी.बी. मिश्र के पुत्र अधिवक्ता स्व. अविनाश मिश्र के द्वितीय पुण्य तिथि पर शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 800 से अधिक लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं व सुझाव दिया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक के.सी. गोस्वामी ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयम्बक नाथ दुबे व अध्यक्षता उपजिला मजिस्ट्रेट राधेश्याम पाठक ने किया। क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का डिप्टी सी.एम.ओ. डॉ. एन.के. सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अधीक्षक डॉ. विजय यादव, डॉ. विद्याधर पाण्डेय, डॉ. बृजेश पाण्डेय, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. चन्दन गुप्त, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. अवधेश वर्मा, डॉ. मुन्ना सिंह, डॉ. एन.एन. शुक्ल आदि ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को निःशुल्क दवाएं दी तथा परामर्श दिया। इस अवसर पर आये नेत्र चिकित्सक ने लोगों का नेत्र परीक्षण किया। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजीव उपाध्याय, सियाराम यादव, ददन पाण्डेय, निर्मल कुमार उपाध्याय, शशिकांत चतुर्वेदी, जीतेन्द्र राम, तारकेश्वर पाण्डेय, सुनील सिंह पप्पू, पारस वर्मा, रमेश वर्मा आदि दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने अधिवक्ता स्व. अविनाश मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक सी.बी. मिश्र व संचालन पीयूष मिश्र ने किया। View News: [Raashtriya Sahara] [Amar Ujala] [Dainik Jagran] [Hindustan]       [View Images]

News Archive

20.11.2015. पीयूष मिश्र को प्रशस्ति पत्र

बलिया: प्रांग्रेस के युवा नेता पीयूष मिश्र को संगठन में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। 17 अगस्त को कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित विधानसभा घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में पीयूष मिश्र ने काफी बढ़-चढ़कर अपना योगदान किया था। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था। श्री मिश्र को सौंपे प्रशस्ति पत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री की प्रेरणा से यह प्रशस्ति पत्र देते हुए मुझे काफी ख़ुशी महसूस हो रही है। [View News]

07.07.2015. प्रदेश कमेटी को मिलेगा बल

बलिया: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री राजीव उपाध्याय के गंगा भवन स्थित आवास पर सोमवार को हुई बैठक में बैरिया निवासी पीयूष मिश्र को उप्र कांग्रेस कमेटी (सोशल मीडिया) के महासचिव चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। श्री उपाध्याय ने कहा कि सी. बी. मिश्र के पुत्र पीयूष को प्रदेश कमेटी ने पद देकर सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री बधाई के पात्र हैं। पीयूष के प्रदेश कमेटी में शामिल होने से संगठन को बल मिलेगा। [View News]

06.07.2015. पीयूष मिश्र बने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के महासचिव

लखनऊ: बलिया निवासी पीयूष मिश्र को सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री के निर्देश पीयूष मिश्र का मनोनयन उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया में किया गया है। पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शिव पाण्डेय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि श्री मिश्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हांथों को मजबूत करने का जिम्मा सौंप दिया गया है। [View News]

27.05.2015. Piyush Mishra talks to Hindustan Times on Lucknow Ganjing Carnival

An amazingly great initiative by Lucknow District Administration and Lucknowites made it a great success. I was about to take my flight to delhi today but a few days back I read about the Ganjing Carnival in the newspapers and I cancelled my plan. Today's show was just awesome. I was speechless, got carried away and got too much emotional. I was stunned to see drone cameras for security and couldn't help myself clicking it. [View News]

01.05.2015. Lucknowites reach out to quake-hit

driven by their passion to help people in need, another group of concerned citizens from Lucknow led by Piyush Mishra and two others crossed the border in a private vehicle on Monday. They carried medicines, food materials and other important items. "we are extending a helping hand to the people in Nepal and Kathmandu who suffered losses both in terms of life and property" said piyush. On way to Nepal, this group faced bad weather, which slowed down their journey. [View News]